Land for job case: राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले पर सुनवाई टली, नौकरी देने के बदले जमीन लेने का है मामला

Land for job case: राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले पर सुनवाई टली, नौकरी देने के बदले जमीन लेने का है मामला

DELHI: रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन लिखवाने के मामले में सीबीआई द्वारा दायर पहली चार्जशीट पर आज होने वाली सुनवाई टल गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होनी थी। सीबीआई द्वारा दायर पहली चार्जशीट में तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी।


दरअसल, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे की नियुक्त में एक बड़ा घोटाला हुआ था। इस घोटाले की जांच का जिम्मा सीबीआई को मिला था।सीबीआई की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने रेलवे में नौकरी देने के एवज में लोगों से जमीनें और फ्लेट रजिस्ट्री कराया था। जमीनों और फ्लैट की रजिस्ट्री लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बड़ी बेटी मीसा भारत, हेमा यादव और तेजस्वी यादव के नाम से कराई गई थी।


इस मामले में सीबीआई लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत अन्य लोगों के खिलाफ जो पहली चार्जशीट दाखिल की थी, उस मामले की सुनवाई आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में होनी थी। कोर्ट ने मामले के आरोपियों को चार्जशीट से जुड़े दस्तावेजों को देने को कहा, जिसपर आरोपियों की तरफ कहा गया कि चार्जशीट से जुड़े कुछ दस्तावेज़ अभी उनको नहीं मिला है, जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई टाल दी और सुनवाई के लिए 5 अगस्त की तिथि निर्धारित की।


बता दें कि CBI ने चार्जशीट में लालू प्रसाद यादव, राबडी देवी, मीसा भारती समेत रेलवे के कई अधिकारी और जमीन के बदले नौकरी पाने वाले लाभार्थी को आरोपी बनाया है। इस मामले में लालू प्रसाद यादव, मीसा भारती, राबड़ी देवी समेत अन्य आरोपी बेल पर हैं। पहली चार्जशीट मे सीबीआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आरोपी नहीं बनाया था।