हर जगह बैठे हैं हस्तिनापुर के गुलाम, विजय सिन्हा बोले- BSSC पेपर लीक में उनकी बड़ी भूमिका

हर जगह बैठे हैं हस्तिनापुर के गुलाम, विजय सिन्हा बोले- BSSC पेपर लीक में उनकी बड़ी भूमिका

PATNA: बीएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। बीजेपी ने पूरे मामले के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार बताया है। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि सरकार के संरक्षण में यह सारा खेल चल रहा है। सिस्टम में लंबे समय से भ्रष्ट अधिकारी एक ही जगह पर बैठे हुए हैं और पेपर लीक जैसे मामलो में उनकी बड़ी भूमिका होती है। बीएसएससी पेपर लीक का मामला बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।


विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि चाहे बीएसएससी का मामला हो या बीपीएससी का हर जगह हस्तिनापुर के गुलाम बैठे हुए हैं। लंबे समय से अधिकारी एक ही जगह पर बैठे हुए हैं, जो मिलकर प्रतिभा का घोटाला कर रहे हैं। ऐसे घोटालों में इन अधिकारियों की बड़ी भूमिका होती है। सरकार जबतक भ्रष्ट अधिकारियों को नहीं हटाएगी पेपर लीक के मामले सामने आते रहेंगे। बीजेपी के साथ साथ अभ्यर्थियों ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी ताकि बिहार के अंदर जो बड़ा रैकेट चल रहा है उसपर अंकुश लग सके।


उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ नहीं है क्योंकि उसके संरक्षण में ही यह सारा खेल चल रहा है। सरकार सिर्फ मामले की लीपापोती करने का काम करेगी लेकिन इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। आखिर क्या कारण है कि लंबे समय से अधिकारी एक ही जगह पर पोषित कर के रखे गए हैं। बीएसएससी पेपर लीक का मामला बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। बता दें कि शुक्रवार को बीएसएससी द्वारा सचिवालय सहायक की परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन परीक्षा शुरू होने के बाद ही उसका प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। शिक्षा मंत्री ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही थी।