लालू यादव ने यूपी हादसे में प्रवासी मजदूरों की मौत को बताया हत्या, बोले- उठ जाएगा गरीबों का विश्वास

लालू यादव ने यूपी हादसे में प्रवासी मजदूरों की मौत को बताया हत्या, बोले- उठ जाएगा गरीबों का विश्वास

PATNA : यूपी के औराई में 24 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने काफी तल्ख टिप्पणी की है। उन्होनें इस हादसे को हत्या बताते हुए कहा है कि इसका दोषी कौन हैं उसे जवाब देना ही होगा। 


लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 

मर्माहत हूँ। बेबस हूँ।

ग़रीब मज़दूरों की हत्या का दोषी कौन?

माफ़ करना ये दुर्घटनाएँ नहीं है। 

सब जानते है ग़रीबी अभिशाप है। लेकिन कम से कम भगवान के लिए उन्हें ऐसी मौत तो ना दिजीए।

ग़रीब के लिए सरकार ईश्वर का रूप होती है। कुछ नहीं किया तो ग़रीबों का ईश्वर से विश्वास उठ जाएगा।


लालू यादव ने मजदूरों की मौत पर संवेदना प्रकट करते हुए केन्द्र और राज्य सरकारों पर तीखा प्रहार किया है। उन्होनें मजदूरों की मौत के लिए सीधे तौर पर सरकार की नीतियों को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होनें कहा है कि मजदूरों के साथ ये महज एक हादसा नहीं है बल्कि  उनकी हत्या है। सरकार ने गरीब लाचार मजदूरों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। भूखे मजदूर अपने घरों की ओर वापसी कर रहे हैं। सरकार ऐसे लोगों को लाने की व्यवस्था भी नहीं कर रही है। हजारों की संख्या में हजारों किलोमीटर चल कर मजदूर पैदल ही घर आ रहे हैं। ऐसे में इस हादसे की पूरी जवाबदेही सरकार की बनती है। 


लालू यादव ने सरकारों को नसीहत देते हुए कहा है कि सब जानते हैं कि गरीबी अभिशाप है। गरीब के लिए सरकार भगवान का रुप होती है। अगर सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया तो गरीबों का भरोसा सरकार पर से उठ जाएगा।


बता दें कि उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में आज एक सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट में 20 लोग घायल भी हुए हैं। सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा आज सुबह तड़के तीन बजे हुआ। दो ट्रकों की भिड़ंत होने पर इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे में मरने वाले ज्यादातर मजदूर यूपी और बिहार के रहने वाले थे।