PATNA:आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद ने दूसरे राज्यों में फंसे हजारों बिहारी छात्रों और लाखों बिहारी मजदूरों को लेकर सीएम नीतीश कुमार को चेताया हैं. लालू प्रसाद ने कहा कि आज आपकी बारी है कल वक्त आने पर जनता आपको जवाब देगी.
कबीर का दोहा से दिया उदाहरण
इसको लेकर लालू प्रसाद ने ट्वीट किया कि कबीर के इस दोहे में हमारे मजदूर भाईयों की भावना और बिहार सरकार के लिए संदेश छिपा है. “माटी कहे कुम्हार से,तु क्या रोंदे मोय एक दिन ऐसा आएगा,मैं रौदूंगी तोय”.
जालिम है सरकार
लालू यादव ने कहा ने लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के छात्र और छात्रों के साथ बिहार सरकार का रवैया ये ज़ालिम सरकार अपना रही है वही रवैया ये करोड़ों दुखियारे इस सरकार के खिलाफ अपनाएंगे. बता दें कि इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसको लेकर ही लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को चेताया है कि चुनाव में आपसे जनता पूछेगी. इसका जवाब भी पब्लिक वोट के माध्यम से आपको देगी.