1st Bihar Published by: Updated Fri, 01 May 2020 02:54:08 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: लालू प्रसाद ने अपने छोटे भाई नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. कहा कि वह बे’बस' हो गए हैं. लालू ने आप सांसद संजय सिंह के ट्वीट पर नीतीश कुमार को घेरा है.
संजय सिंह ने ट्वीट किया कि था कि ‘’ सुनकर बहुत अफसोस हुआ के सीएम नीतीश कुमार के पास बिहार के लोगों को उनके घर ले जाने के लिए पैसे नहीं है. बिहार के तमाम भाई-बहन अपने परिवार से मिलने घर जाना चाहते हैं नीतीश कुमार जी पूरा खर्च बताइए मैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से अनुरोध करूंगा के पैसे का इंतज़ाम दिल्ली सरकार करें. इस ट्वीट पर ही लालू ने नीतीश कुमार पर घेरा है.
बे’बस नीतीश कुमार
लालू प्रसाद ने दूसरे ट्वीट कर कहा कि तालाबंदी 2.0 शुरू होने पर आज से 16 रोज़ पहले सरकार से विपक्ष की ट्रेन चलाने की मांग थी, लेकिन छोटे भाई टोटल कन्फ़्यूज़िया गए है. ना वेंटिलेटर, ना बस, ना रेल उनका बेमल जोड़तोड़ का रेलमपेल है.