लालू यादव ने कोरोना संकट में छोड़ी पॉलिटिक्स ! लोगों को बीमारी के खिलाफ लगातार कर रहे सचेत

लालू यादव ने कोरोना संकट में छोड़ी पॉलिटिक्स ! लोगों को बीमारी के खिलाफ लगातार कर रहे सचेत

PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव बार-बार सोशल मीडिया के जरिए कोरोना पर लोगों को जागरूकता संदेश दे रहे हैं। लालू यादव ने एक बार फिर शायराना अंदाज में लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। लालू यादव ने कोरोना संकट में पॉलिटिक्स की बाते छोड़ लोगों को बार-बार बीमारी के खिलाफ सचेत कर रहे हैं। 

लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जो घर से बाहर निकले उसे टोकना होगा, कोरोना को रोकना है तो अपने कदमों को रोकना होगा। बिना किंतु-परंतु घर में आराम करो ना!


लालू यादव सीधे तौर पर और सरल भाषा में लोगों को बार-बार समझा रहे हैं कि कोरोना के खिलाफ घर मे कैद रहना ही सबसे बड़ा अस्त्र है। उन्होनें पहले भी ट्वीट कर कोरोना वायरस को मात देने के लिए एक फॉर्मूला सुझाया था।लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि कोरोना वायरस को आराम से हरा सकते हैं, घर में रहिए... और आराम करिए।


एक और ट्वीट में लालू यादव ने लिखा था कि भगवान उन्हीं लोगों की मदद करते हैं जो स्वयं की मदद करते हैं। बचपन में ही पढ़ाया गया था आज अमल करने का समय है। घर पर रहें, अपने और अपनों के लिए। यही जान भक्ति है और यही राष्ट्र्भक्ति है।


इन सभी ट्वीट की भावनाएं एक ही और संदेश भी साफ है कि कोरोना के खिलाफ अगर सच्ची लड़ाई लड़नी है तो पहले खुद को घर में ही कैद कर लेना होगा। घर से बाहर बिल्कुल न निकले। लालू यादव कोरोना संकट में पॉलिटिक्स की बाते छोड़ लोगों को कोरोना के बारे में बार-बार सचेत कर रहे हैं।