RANCHI : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर रांची से आ रही है जहां लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। डॉक्टरों ने बताया है कि लालू यादव की कितनी लगभग 60 फ़ीसदी काम कर रही है।
डॉक्टरों के मुताबिक लालू प्रसाद की सेहत में पहले से सुधार हुआ है और उनकी किडनी फंक्शनिंग भी बढ़ी है। डॉक्टर ने कहा है कि लालू यादव को फिलहाल डायलिसिस की भी जरूरत नहीं है रिम्स के डॉक्टरों के मुताबिक डायलिसिस की आवश्यकता तब पड़ती है जबकि 15 फ़ीसदी या उससे कम काम करे।
आपको बता दें कि लालू यादव के दो सेवकों ने कहा का था कि वह आरजेडी अध्यक्ष को अपनी किडनी डोनेट करना चाहते हैं लेकिन डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया है कि किडनी ट्रांसप्लांट स्थिति तो दूर अभी उसका डायलिसिस करने की भी आवश्यकता नहीं है।