लालू यादव को लेकर बदले पप्पू यादव के सुर, बोले..वह राजनीति के हैं धरोहर

1st Bihar Published by: Updated Thu, 11 Jun 2020 08:45:54 AM IST

लालू यादव को लेकर बदले पप्पू यादव के सुर, बोले..वह राजनीति के हैं धरोहर

- फ़ोटो

PATNA:  लालू प्रसाद  का आज जन्मदिन हैं. जन्मदिन के मौके पर पप्पू यादव ने उनको याद किया हैं. लालू और उनके परिवार का विरोध करने वाले पप्पू यादव ने आज उनकी जमकर तारीफ की है. 

राजनीति के धरोहर हैं

पप्पू यादव ने आज कहा कि ‘’लालू जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! वह स्वस्थ और प्रसन्न रहें, दीर्घायु हो! आप उनके सियासी फलसफे से भले इत्तेफाक न रखें, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि वह बिहार की राजनीति के धरोहर हैं!’’

लालू प्रसाद का आज 73वां जन्मदिन

आज लालू प्रसाद का 73वां जन्मदिन हैं. लालू प्रसाद को कई नेता आज जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. सजायाफ्ता लालू प्रसाद चारा घोटाला केस में सजा काट रहे हैं. लालू को 15 बीमारी है. जिसका इलाज रिम्स में कई सालों से हो रहा है. लालू से आज तेजस्वी यादव रांची मुलाकात करेंगे और अपने पापा को जन्मदिन की बधाई देंगे. वही, पटना में तेज प्रताप यादव ने पापा को बधाई दी और उनकी लंबी उम्र के लिए आज मंदिर में पूजा भी करने वाले हैं.