लालू यादव की सेहत को लेकर तेजस्वी ने दी जानकारी, घबराने वाली बात नहीं.. अब सुधार हो रहा है

लालू यादव की सेहत को लेकर तेजस्वी ने दी जानकारी, घबराने वाली बात नहीं.. अब सुधार हो रहा है

PATNA : बुधवार की रात पटना से दिल्ली पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स में इलाज कराते 24 घंटे पूरे होने को हैं। लालू यादव की तबीयत को लेकर कोई मेडिकल बुलेटिन तो जारी नहीं किया गया लेकिन उनके छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पिता की सेहत को लेकर अब से थोड़ी देर पहले जानकारी साझा की है। तेजस्वी यादव ने बताया है कि लालू यादव की तबीयत पहले से बेहतर है और उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। 


तेजस्वी यादव ने कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। लालू यादव के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। तेजस्वी ने किसी भी तरह की भ्रामक खबरों से बचने के लिए कहा है। अब से थोड़ी देर पहले तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा... हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता आदरणीय लालू प्रसाद जी की तबीयत लगातार बेहतरी की ओर है। वो सघन चिकित्सीय निगरानी में है और उनकी हालत में उत्तरोत्तर सुधार है। सभी शुभचिंतकों, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और देशवासियों से आग्रह है किसी भी भ्रामक खबर से चिंतित ना हो। धन्यवाद


इसके पहले ही आज दिन भर तरह तरह की खबरें सामने आती रहीं। राबड़ी देवी के उस बयान को लेकर भी खूब सुर्खियां रही जिसमें बॉडी लॉक होने की बात कही गई थी। लालू यादव की आज दिल्ली एम्स की डॉक्टरों ने कई मेडिकल जांच भी कराई है, हालांकि उनकी रिपोर्ट के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। तेजस्वी यादव के बड़े भाई आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने भी आज शाम कहा था कि आरजेडी सुप्रीमो की तबीयत में सुधार हो रहा है और अब तेजस्वी यादव ने भ्रम की स्थिति को दूर करते हुए समर्थकों के लिए सीधा संदेश दिया है कि लालू यादव को लेकर किसी भी तरह की भ्रामक खबर से परेशान नहीं होना है, क्योंकि लालू यादव की तबीयत में सुधार हो रहा है।