RANCHI : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। रांची हाईकोर्ट में लालू की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है। जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत में जमानत याचिका पर सुनवाई लिस्टेड है।
दरअसल आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तरफ से चाईबासा ट्रेजरी मामले में जमानत याचिका दायर की गई है। लालू यादव की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है उन्होंने इस मामले में आधी सजा काट ली है। वह कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं लिहाजा उन्हें जमानत दी जाए। आपको बता दें कि लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाला मामले में कई केस चल रहे हैं इन्हीं में से लालू यादव कुछ केसों में सजायाफ्ता हैं। लालू यादव की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें रिम्स में रखा गया है।
लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने चाईबासा ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में पांच-पांच साल की सजा सुनाई है। दोनों सजा लालू एक साथ काट रहे हैं और 23 दिसंबर 2017 से वह जेल में हैं। लालू यादव की जमानत याचिका में इसे ही आधार बनाया गया है। आरजेडी सुप्रीमो लगभग 3 साल जेल में पूरा करने वाले हैं उन्होंने आधी से ज्यादा सजा काट ली है और इसे ही आधार बनाते हुए उनके वकीलों ने जमानत याचिका दायर की है। उनके वकीलों और करीबियों को उम्मीद है कि इस मामले में लालू की सेहत को देखते हुए कोर्ट बड़ी राहत दे सकता है।