JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग! Life Style: हार्ट अटैक से पहले आपका शरीर देता है कई संकेत, अगर यह परेशानी है तो तुरंत टेस्ट कराएं सजना-संवरना बन गया बड़ी मुसीबत: पत्नी ने कराया फेसियल, तो पति ने ससुराल में ही कर दिया बड़ा कांड CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला?
RANCHI : सजायाफ्ता होने के बावजदू मोबाइल पर बिहार के बीजेपी विधायक को प्रलोभन देने के आरोपी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए ख़ास इंतजाम किये गए हैं. रांची के रिम्स में पेइंग वार्ड में शिफ्ट किये गये लालू प्रसाद यादव की पहले सुरक्षा बधाई गई और अब उनके फ्लोर से नर्सों को हटाया जा रहा है. उन्हें कहीं और शिफ्ट किया जा रहा है.
सजायाफ्ता लालू यादव रिम्स के केली बंगले से पेइंग वार्ड नं-11 में शिफ्ट होने के बाद ज्यादातर ामय आजकल अकेले ही बिता रहे हैं. लालू अपने कमरे में ही रह रहे हैं. आपको बता दें कि केली बंगले से लालू को रिम्स के जिस फ्लोर पर रखा गया है, उसी फ्लोर पर वहां की नर्सों की भी रहने की व्यवस्था की गई थी. हालांकि लालू के शिफ्ट किये जाने के बाद नर्सों के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है. जो जानकारी निकल कर आ रही है, उसके मुताबिक रिम्स प्रबंधन ने कॉटेज में रह रही नर्सां को पेइंग वार्ड के चौथे तल्ले में शिफ्ट किया जा रहा है.
आरजेडी नेताओं की मानें तो पेइंग वार्ड शिफ्ट होने के बाद लालू प्रसाद को धूप नहीं मिल पा रही थी, जिसके कारण उनकी तबीयत थोड़ी खराब हो गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें धूप में बैठने और टहलने की सलाह दी. डॉक्टरों ने कहा कि धूप सेंकने के बाद उनकी तबीयत में सुधार आएगी. जानकारी मिली है कि जब नर्सों को शिफ्ट कर दिया जायेगा फिर पूरे फ्लोर को सेनेटाइज किया जायेगा. उसके बाद लालू यादव को बरामदे में घूमने और टहलने की इजाजत दी जाएगी.
आपको बता दें कि सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव पर ये आरोप है कि उन्होंने रिम्स से मोबाइल फोन के जरिये बिहार के विधायकों को प्रलोभन दिया. इस पर हंगामा खड़ा होने के बाद रांची के बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक ने मामले की जांच की थी. अपनी जांच रिपोर्ट में उन्होंने लालू के पास मोबाइल पहुंचने के लिए पुलिसकर्मियों को जिम्मेवार ठहराया था. इसी रिपोर्ट के बाद लालू की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है.
पहले लालू यादव को रिम्स के केली बंगले से पेईंग वार्ड में शिफ्ट किया गया था. पेइंग वार्ड में उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रिम्स के पेईंग वार्ड कमरा नंबर-11 में रह रहे लालू प्रसाद यादव को त्रिस्तरीय सुरक्षा दी गयी है. इसमें पहले स्तर की सुरक्षा पेईंग वार्ड के मेन गेट पर है, दूसरी सुरक्षा वार्ड के भीतर और सुरक्षा का तीसरा घेरा उनके कमरे 11 के पास लगाया गया है. लालू प्रसाद की सुरक्षा में 40 से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है. अब लालू यादव के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था को देकते हुए उनके फ्लोर से नर्सों को भी शिफ्ट किया जा रहा है ताकि राजद सुप्रीमो को कोई दिक्कत न हो.