लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट आज, ऑपरेशन से पहले रोहिणी बोली- हम तैयार हैं

लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट आज, ऑपरेशन से पहले रोहिणी बोली- हम तैयार हैं

DESK : आखिरकार वो वक्त आ गया जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपना किडनी ट्रांसप्लांट कराएंगे। आज यानी सोमवार को सिंगापुर में लालू का किडनी ट्रांसप्लांट होगा। डॉक्टर्स ने सलाह दी थी कि ऑपरेशन से पहले उनका प्री-सर्जरी टेस्ट किया जाए, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया। आपको बता दें, लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी डोनेट कर रही हैं। रोहिणी अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं। इस वक्त लालू यादव के परिवार के ज्यादातर सदस्य सिंगापुर में ही हैं।  



लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव के साथ सिंगापुर रवाना हुए थे। जबकि लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मीसा भारती पहले से ही सिंगापुर में हैं। अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव भी पिता के ऑपरेशन के पहले सिंगापुर पहुंच जाएंगे। वहीं, ऑपरेशन से पहले रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा है- हम तैयार हैं।



आपको बता दें, लालू प्रसाद यादव को किडनी से जुड़ी समस्या है, जिसके लिए वे सिंगापुर गए हैं। लालू यादव लंबे समय से किडनी से जुड़ी बिमारियों से जूझ रहे हैं। कई बार उनकी हालत बेहद खराब भी हो जाती है। पिछले दिनों उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। इसके बाद बिना देरी किए लालू सिंगापुर गए और वहां के डॉक्टर्स से चेकअप कराया। अब आज उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा।