PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 73 वां जन्मदिन है। रिम्स में इलाज करा रहे लालू यादव के साथ आज उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव जन्मदिन के मौके पर मौजूद रहेंगे। तेजस्वी बुधवार को देर शाम ही रांची पहुंच गए थे। कोरोना संकट के बाद पहली बार लालू यादव से उनके परिवार का कोई सदस्य मुलाकात करेगा। तेजस्वी यादव ने पटना से रवाना होने के पहले ही कहा था कि जन्मदिन के मौके पर अपने पिता के साथ मौजूद रहना उनके लिए बड़ी बात होगी।
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता होने के बाद लालू यादव का जन्मदिन अब तक उनकी मौजूदगी में तामझाम के साथ नहीं बन पाया है। हालांकि पिछले सालों में तेजस्वी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने लालू की गैरमौजूदगी के बावजूद जन्मदिन का जश्न सेलिब्रेट किया है। इस साल कोरोना संकट को देखते हुए जश्न की मनाही है और तेजस्वी ने खुद पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह सेलिब्रेशन की बजाय लालू यादव के जन्मदिन को सादगी के साथ गरीब सम्मान दिवस के तौर पर मनाएं। पार्टी के कार्यकर्ता आज आरजेडी सुप्रीमो का जन्मदिन गरीबों की मदद कर के मनाएंगे।
लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर रांची में आरजेडी के नेता 73 पाउंड का केक काटेंगे। लगभग लगभग 30 हजार की लागत से बनवाए गए इस केक का आर्डर हफ्ते भर पहले ही दिया जा चुका है। तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से कब मुलाकात करने पहुंचते हैं इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है। इधर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आधी रात को ट्वीट कर अपने पिता को बधाई दी है। तेज प्रताप ने लालू को केक खिलाते हुए पुरानी तस्वीर शेयर की है और कहा है कि फासीवाद की चूले हिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हमारे हीरो को जन्मदिन की बधाई। तेज प्रताप यादव पटना सिटी पहुंचकर पटन देवी मंदिर में पूजा पाठ भी करने वाले हैं।