RANCHI : रिम्स में इलाज करा रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत और बिगड़ सकती है। लालू यादव ने आज कुछ भी ठीक से खाया पिया नहीं है। दरअसल आरजेडी अध्यक्ष गहरे सदमे में हैं।
सजायाफ्ता लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में अपना इलाज करा रहे हैं। आज सुबह जैसे ही लालू को इस बात की खबर मिली की उनकी पार्टी के राज्यसभा सांसद और देश के सबसे नामचीन वकील राम जेठमलानी का निधन हो गया, लालू यादव सदमे में आ गए। जेठमलानी के निधन की खबर सुनने के बाद लालू यादव काफी देर तक बिना किसी से बातचीत की है गुमसुम बैठे रहे। मेडिकल स्टाफ ने जब लालू यादव को खाने की बाबत पूछा तो उन्होंने कुछ भी खाने से मना कर दिया।
राम जेठमलानी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए एक उम्मीद की किरण थे। चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता लालू को इस बात की उम्मीद थी कि इस मामले में केवल राम जेठमलानी उनकी मदद कर सकते हैं। शायद यही वजह है कि लालू बेहद सदमे में हैं। जेठमलानी ने साल 2017 में अपने पेशे से संयास ले लिया था लेकिन बावजूद इसके वह लालू यादव को उनसे जुड़े मामलों में कानूनी सलाह दिया करते थे। राम जेठमलानी को राज्यसभा भेजे जाने का फैसला जब लालू यादव ने किया तो इसके पीछे यही कारण समझा गया कि लालू अपने ऊपर चल रहे मुकदमों में जेठमलानी की मदद लेना चाहते हैं लेकिन अब लालू यादव की उम्मीद टूट गई है। राम जेठमलानी अपनी अनंत यात्रा पर निकल चुके हैं और रिम्स में बीमार लालू सदमे में हैं।