RANCHI: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने रांची में अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है। रिम्स निदेशक के बंगले में रह रहे लालू से तेजस्वी की मुलाकात खत्म हो चुकी है। मुलाकात के बाद तेजप्रताप यादव के सुर रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर बदल गये हैं। तेजप्रताप ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह से उनकी बात होती रहती है और वे मेरे अभिभावक हैं।
तेजप्रताप ने कहा कि आज सुबह भी रघुवंश प्रसाद सिंह से बात हुई है। उनकी नाराजगी की खबर महज अफवाह है। हांलाकि तेजप्रताप यादव किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे इस पर वे पत्ते नहीं खोलना चाहते। चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरा बिहार हमारा है कहीं से चुनाव लड़ लेंगे। आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव पिता लालू से मिलने के लिए कल हीं रांची पहुंचे थे। माना जा रहा था कि उन्होंने रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर जो बयान दिया था उसकी वजह से लालू बेहद नाराज हैं और इसी वजह से उनको तलब किया गया है।
रांची निकलने से पहले भी तेजप्रताप ने रघुवंश प्रसाद को चाचा बताया था। दरअसल तेजप्रताप यादव ने तीन दिन पहले रघुवंश प्रसाद यादव के आरजेडी छोड़ने के सवाल पर यह कहा था कि आरजेडी समुद्र है और अगर समुद्र से एक लोटा पानी निकल जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता।