लालू ने नीतीश पर बोला हमला, कहा.. कुर्सी के लिए पलटू राम ने जमीर बेच डाला

लालू ने नीतीश पर बोला हमला, कहा.. कुर्सी के लिए पलटू राम ने जमीर बेच डाला

PATNA: लालू प्रसाद ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. लालू ने कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी को लेकर अपना जमीर बेच डाला है. उनको बिहार के विकास और यहां के लोगों से कोई लेना देना नहीं है. 

लालू ने प्रसाद ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें एक शख्स साइकिल पर कुर्सी लेकर जा रहा है. वह बता रहा है कि यह कुर्सी नीतीश कुमार के लिए लेकर जा रहे हैं. नीतीश कुमार 15 साल में कुर्सी के लालच में बिहार में विकास नहीं कर पाए. बिहार का बुरा हाल हो गया है. उनको यह कुर्सी देने जा रहे हैं. 

बार-बार बेचा आत्मसम्मान

लालू ने नीतीश पर पलटवार करते हुए कहा है कि पलटू राम तक ये कुर्सी पहुंचा देना. इसी कुर्सी की ख़ातिर बारम्बार उसने अपना आत्मसम्मान, स्वाभिमान, नीति, नियम, नियति, विचार, सिद्धांत और ज़मीर बेचा है. 


आराम करने की दी थी सलाह

लालू प्रसाद ने सोमवार को भी नीतीश कुमार पर हमला बोला था और कहा था कि’ बिहार में अब हिंद महासागर भेजऽल जाओ का?? पंद्रह बरस के नाकामी के ख़ाली गाल बजा के छिपाइबा?? ए नीतीश! तू थक गईल बाऽडा अब जा आराम करऽअ।