PATNA: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की चिंता उनकी पत्नी राबड़ी देवी को सता रही है. कई बार वह चिंता के कारण रात में सो नहीं पाती है. जब से उनको पता चला है कि कोरोना की एक पॉजिटिव महिला जो उनके वार्ड के बगल में भर्ती है तब से वह और चिंतित और परेशान हो गई है.
लालू को छोड़ने की करेंगी मांग
राबड़ी देवी ने कहा कि हमलोगों को सूचना मिल रही है कि देश के जेलों से अधिक उम्र के लोगों को छोड़ा जा रहा है. लालू प्रसाद को भी छोड़ देना चाहिए. जब बाकी राज्यों में छोड़ा जा रहा है तो झारखंड सरकार को भी छोड़ना चाहिए. लालू को छोड़ने को लेकर वह सीएम हेमंत सोरेन से बात करेंगी और वह कहेंगी कि सबको छोड़ा गया तो सिर्फ लालू जी को क्यों बंद रखा जा रहा है.
लालू डरते नहीं
राबड़ी देवी ने कहा कि लालू प्रसाद कोरोना वायरस से डरे नहीं है. लेकिन उनकी उम्र अधिक हो गई है. उनको कई बीमारी है. इस लिहाज से उनको छोड़ देना चाहिए. बता दें कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद कई बीमारी के कारण रांची के रिम्स में इलाजरत है. लालू को किडनी, शुगर समेत 15 बीमारी है. सजा होने के बाद वह कुछ माह जेल में रहे. जिसके बाद से वह हॉस्पिटल में ही इलाज करा रहे हैं.