PATNA: लालू प्रसाद के ट्वीट पर जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने सवाल उठाया हैं. अशोक चौधरी ने कहा कि उनके ट्वीट करने से थोड़े कुछ हो जाएगा. सबको पता है कि वह भ्रष्टाचार के आरोप में लंबे समय से जेल में बंद हैं.
कैसे कर रहे ट्वीट
अशोक चौधरी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने 15 साल में बिहार को संवारा है और सामाजिक समरसता को कायम किया है. जातीय उन्माद से बिहार को बाहर निकाला है. स्कूल, मेडिकल कॉलेज खोला और बिहार में शिक्षा सुधारा उसके खिलाफ वह ट्वीट कर रहे हैं. वह भी जेल से कर रहे हैं. उन्होंने अपने समय में सिर्फ चरवाहा स्कूल बनाया था. उन्होंने बिहार के लिए क्या किया है.
बिहार की जनता देगी जवाब
अशोक चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में लंबे समय से बंद लालू प्रसाद को बिहार की जनता जवाब देने वाली है. जनता को पता है कि कौन क्या किया है. जनता को पता है कि घर हर बिजली किसने पहुंचाया है. गांव से लेकर पंचायत स्तर तक स्कूल किसने बनावाया.
बार-बार बेचा आत्मसम्मान
लालू ने नीतीश पर पलटवार करते हुए कहा है कि पलटू राम तक ये कुर्सी पहुंचा देना. इसी कुर्सी की ख़ातिर बारम्बार उसने अपना आत्मसम्मान, स्वाभिमान, नीति, नियम, नियति, विचार, सिद्धांत और ज़मीर बेचा है.