PATNA : बिहार में दूसरे चरण का मतदान लालू परिवार के लिए बेहद खास है। लालू यादव के दोनों लाल तेज प्रताप और तेजस्वी के किस्मत पर आज जनता जनार्दन फैसला करेगी। महागठबंधन की तरफ से सीएम पद के कैंडिडेट तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव मैदान में हैं और वहां आज ही वोटिंग हो रही है जबकि बड़े भाई तेजप्रताप यादव महुआ सीट की बजाए इस बार हसनपुर से किस्मत आजमा रहे हैं। हसनपुर में भी आज ही मतदान हो रहा है।
तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय की किस्मत का फैसला भी आज ही होना है। चंद्रिका राय एक बार फिर से पता विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं लेकिन इस बार उन्हें आरजेडी की बजाय जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया है। चंद्रिका राय के लिए प्रचार में खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रचार कर चुके हैं और उनकी बेटी ऐश्वर्या राय भी चुनाव प्रचार में जुटी रही हैं। आरजेडी ने इस सीट पर चंद्रिका राय के खिलाफ छोटेलाल राय को उम्मीदवार बनाया है और यहां दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। चंद्रिका राय और लालू परिवार के बीच रिश्तो में आई खटास के बाद इस चुनाव में परसा सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है।
राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव के सामने बीजेपी के उम्मीदवार सतीश राय हैं। तेजस्वी यादव साल 2015 में राघोपुर सीट से चुनाव जीतकर बिहार के डिप्टी सीएम बने थे और एक बार फिर उन्होंने राघोपुर की जनता पर भरोसा जताया है। वहीं हसनपुर सीट पर तेज प्रताप के सामने जेडीयू के सिटिंग विधायक राजकुमार राय हैं। इन सब की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी और नतीजे 10 नवंबर को सामने आएंगे।