1st Bihar Published by: Updated Thu, 26 Dec 2019 10:12:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: लालू प्रसाद और चंद्रिका राय के परिवार के बीच मचे घमासान में दो ड्राइवर बीच में फंस गए हैं. अब दोनों ड्राइवर रो रहे हैं. वह इस गलती पर पछता रहे कि आखिर एक वीआईपी परिवार का सामान अपने गाड़ी पर लोड़ क्यों कर लिया. जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ रहा हैं.
न कोई सामान ले रहा ना उतार रहा
राबड़ी देवी ने बहू ऐश्वर्या का सामान अपने आवास से निकालकर दो पिकअप वैन पर लोड करके बहू ऐश्वर्या के मायके भेज दिया. लेकिन दोनों पिकअप पर लोड सामान को उतारने के लिए चंद्रिका राय तैयार नहीं हैं. दोनों गाड़ियों को वह थाना भेजना चाहते हैं. इसके चक्कर में दोनों गाड़ी के ड्राइवर परेशान हैं. गाड़ी के एक ड्राइवर ने बताया कि कोई सामान उतार नहीं रहा है. हमको भाड़ा लेकर सीतामढ़ी गाड़ी जाना है. लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं हैं. इस ठंड में वह कब तक दोनों के विवाद में फंसे रहेंगे.
राबड़ी ने भिजवाया सामान
ऐश्वर्या शादी के बाद जो सामान लेकर चंद्रिका राय के घर से अपने ससुराल गई थी वह सारा सामान लालू परिवार ने वापस कर दिया है, लेकिन तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच तलाक का मामला कोर्ट में है ऐसे में चंद्रिका राय ने दो टूक कह दिया है कि राबड़ी देवी ने भले ही ऐश्वर्या का सामान वापस कर दिया हो लेकिन वह इसे अपने घर में नहीं रखेंगे चंद्रिका राय ने कहा है कि यह सारा सामान पुलिस जब करके अपने पास ले जाएं क्योंकि मामला कोर्ट में है.