लालू ने नीतीश को भेजी मदद, कोरोना महामारी से निपटने के लिए आए साथ

लालू ने नीतीश को भेजी मदद, कोरोना महामारी से निपटने के लिए आए साथ

PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना संकट से निपटने के लिए मदद भेजी है। लालू यादव के निर्देश पर आरजेडी नेताओं ने मुख्यमंत्री राहत कोष में चेक जमा कराया है।


आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ढाई लाख का चेक भेजा है। प्रदेश महासचिव मदन शर्मा ने मुख्यमंत्री सचिवालय जाकर चेक रीसिव करवाया है। मुख्यमंत्री सचिवालय में राजद के खाते से ये पैसे जमा कराए गये हैं।


आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लालू यादव कोरोना के मामलों में मदद को लेकर बहुत संजीदा है। वे लगातार निर्देश दे रहे है कि कोरोना संकट की घड़ी में बिहार के लोगों को मदद पहुंचायी जाए। इससे पहले भी आरजेडी ने सरकार को कोरोना संकट की घड़ी में मदद दी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपना एक महीने का वेतन दे चुके हैं इसके अलावे उन्होनें बाकी बचे विधायक काल के वेतन का आधा हिस्सा सरकारी फंड में देने का एलान किया है। वहीं पार्टी के तमाम विधायक और सांसदों ने भी अपना वेतन दान किया है। वहीं पार्टी के नेता हर जगह अपने तरफ से  संकट में फंसे लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं।