लालू बोले- “नीतीश तूने क्या किया”, मानव श्रृंखला पर राजद सुप्रीमो का ताबड़तोड़ वार जारी

लालू बोले- “नीतीश तूने क्या किया”, मानव श्रृंखला पर राजद सुप्रीमो का ताबड़तोड़ वार जारी

PATNA:  नीतीश कुमार के 19 जनवरी के मानव श्रृंखला पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का ताबड़तोड़ वार जारी है. लालू प्रसाद यादव ने आज फिर से ट्वीट कर नीतीश पर अपने अंदाज से हमला बोला. लालू ने कहा-नीतीश ने तूने क्या किया. 

नीतीश की कुशासनी श्रृंखला

लालू यादव ने अपने ट्वीट में कहा है कि नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में कुशासनी श्रृंखला बनायी है. बकौल लालू नीतीश ने बिहार का नाश ही नहीं बल्कि सर्वनाश कर दिया है. अपने चिर परिचित अंदाज में लालू ने ट्वीट कर हमला बोला है. देखिये लालू यादव का ट्वीट




लालू का ताबडतोड़ हमला

इससे पहले भी लालू यादव ने लगातार मानव श्रृंखला पर हमला बोला है. लालू यादव ने आरोप लगाया है कि जल जीवन हरियाली अभियान के नाम हजारों करोड़ रूपये का घोटाला किया गया है. लालू ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था “ग़रीब का 24500 करोड़ “छल छीजन घड़ियाली" के नाम पर लूटा और अब करोड़ों मानव शृंखला के नाम. आम नागरिक के धन की बर्बादी व नौटंकी की यह पराकाष्ठा है. बाढ़ राहत मे कभी पलटूराम ने 18 हेलिकॉप्टर नहीं लगाए जो अब मानव शृंखला का फ़ोटू खिंचवाने के लिए करोड़ों खर्च कर 18 हेलिकॉप्टर मँगवाए है. “ 


एक और ट्वीट में लालू ने कहा कि मानव श्रृंखला के नाम पर लोगों पर जुल्म किया जा रहा है. लालू यादव ने ट्वीट कर कहा है “कड़ाके की ठंड में मानव शृंखला में अगर अधिकारी ज़बरदस्ती बूढ़े,बच्चों,औरतों, स्कूली छात्रों व आम नागरिकों को खड़ा करे तो उसका video बनाकर डाल देना. करोड़ों का सरकारी खर्च, फ़ोटो खींचने के लिए 18 हेलिकॉप्टर,मुंबई से फ़ोटोग्राफ़र और काम धेले का नहीं. यह नौटंकी और फ़िज़ूलखर्ची क्यों ? “