लालू ने जन्मदिन को खास बनाने के लिए जताया आभार, कहा.. समय आ गया है तुम उठो, तुम भी लड़ो

लालू ने जन्मदिन को खास बनाने के लिए जताया आभार, कहा.. समय आ गया है तुम उठो, तुम भी लड़ो

PATNA: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए बिहार वासियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। लालू प्रसाद ने शुभकामना संदेशों के लिए सभी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने जन्मदिन पर आई शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद नोट जारी किया है। लालू प्रसाद ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा है कि जीवन भर न्याय के लिए लड़ता रहा, अब समय आ गया है कि लोग खुद अपने हक के लिए आवाज उठाएं।


उन्होंने सोशल मीडिया पर धन्यवाद नोट साझा करते हुए लिखा है कि ‘मुझे हर्ष है कि आप सबों ने कल मेरे जन्मदिन पर असीम प्यार व अनंत शुभकामनाएं दीं। गरीबों को भोजन करवाया, राशन-अंग वस्त्र व पठन पाठन सामग्री बांटा, पौधारोपण और रक्तदान कर सामाजिक न्याय एवं सदभावना दिवस मनाया। आपका कैसे आभार व्यक्त करूं। आपके अपनत्व और स्नेह ने हर शब्द को बौना बना दिया। शुभकामनाओं के लिए आपको सहृदय कोटिशः धन्यवाद’


लालू प्रसाद बिहार वासियों से अपील करते हुए लिखते हैं कि ’ संसाधनों की कमी से नहीं बल्कि मजबूत इरादों की कमी से न्याय की भावना को नुकसान पहुंचता है। इसलिए मैं देश और बिहार की जनता से अपील करता हूं कि अपने इरादों को मजबूत करो, सांप्रदायिकता और असामनता के खिलाफ मुखर आवाज बनो। अन्याय से लड़ो, बराबरी के लड़ो, ताकि हर गरीब, वंचित और शोषित को न्याय मिल सके। उन्हें तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ा सकें क्योंकि देश इन्ही के साथ आगे बढ़ेगा, इनकी आवाज जितनी सशक्त होगी देश भी उतना ही विकसित होगा’। अंत में लालू प्रसाद लिखते हैं, 'मैं लड़ता रहा जीवन भर न्याय के लिए, अब समय आ गया है तुम उठो, तुम भी लड़ो।' 


बता दें कि शुक्रवार को लालू प्रसाद का 75वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया था। इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इस मौके पर लालू प्रसाद ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर पुस्तकालय का उद्घाटन किया था और 75 किलो का लड्डू काटकर जन्मदिन मनाया था। जन्मदिन के मौके पर लालू ने श्रवण कुमार सिंह द्वारा उनके जीवन पर लिखित पुस्तक ‘गरीबों का मसीहा’ का लोकार्पण किया था।