लालू को सिंगापुर भेज पटना पहुंचे तेजस्वी, कहा- आधा से भी कम पैसा दे रही केंद्र.. कैसे होगा बिहार का विकास

लालू को सिंगापुर भेज पटना पहुंचे तेजस्वी, कहा- आधा से भी कम पैसा दे रही केंद्र.. कैसे होगा बिहार का विकास

PATNA: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद शुक्रवार की शाम किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर रवाना हो गए। लालू के सिंगापुर रवाना होने से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के कई बड़े नेताओं ने दिल्ली पहुंचकर लालू से मुलाकात की। पिता लालू प्रसाद को सिंगापुर भेजने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार को पटना वापस लौट गए। पटना पहुंचते ही तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर बिहार के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब से सरकार बदली है, केंद्र सरकार बिहार को मदद नहीं कर रही है। 


पटना पहुंचने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बदलने के बाद से केंद्र सरकार की तरफ से जो मदद बिहार को मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल रही है। सिर्फ एक दो विभागों को छोड़ दें लगभग सभी विभागों को वही हाल है। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में केंद्र और राज्य सरकार की 50-50 हिस्सेदारी होती है। किसी भी योजना को पूरा करने के लिए आधा पैसा केंद्र देता है जबकि आधा पैसा राज्य सरकार को लगाना होता है लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से पैसा नहीं मिलने के कारण राज्य सरकार पर बोझ पड़ता है और राज्य सरकार को 50 फीसदी से अधिक पैसा देना पड़ता है।


वहीं बीजेपी के यह दावा करने पर कि बिहार को स्पेशल पैकेज दिया जा रहा है, इसपर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग केवल हवाबाजी करते हैं, बिहार को कहीं कोई स्पेशल पैकेज नहीं मिल रहा है। बता दें कि बिहार सरकार के मंत्री लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र की बीजेपी सरकार बिहार के हिस्से का पैसा नहीं दे रही है, जिसके कारण योजनाओं को पूरा करने में परेशानी आ रही है। बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य विभागों के मंत्री लगातार इस बात को उठा रहे हैं। पिछले दिनों ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने भी कहा था कि केंद्र की तरफ से मनरेगा का पैसा नही दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी थी कि बिहार से अगर मजदूरों का पयालन होता है तो इसकी जिम्मेवार केंद्र सरकार होगी।