लालू की सख्ती के बाद तेजप्रताप ने मारी पलटी, रघुवंश प्रसाद को बताया चाचा

लालू की सख्ती के बाद तेजप्रताप ने मारी पलटी, रघुवंश प्रसाद को बताया चाचा

PATNA: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव न सिर्फ अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं बल्कि कई बार उन बयानों पर यूटर्न लेने के लिए भी तेजप्रताप यादव  जाने जाते हैं। दो दिन पहले तेजप्रताप यादव ने आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर एक बयान दिया था जिससे पार्टी के अंदरखाने बवाल मच गया था। दरअसल रघुवंश प्रसाद सिंह पहले से नाराज बताये जा रहे हैं।

 उनकी नाराजगी को लेकर जब तेजप्रताप यादव से सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था आरजेडी समुद्र है और अगर आरजेडी से एक लोटा पानी निकल जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता। तेजप्रताप यादव आज अपने पिता लालू से मिलने रांची जा रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि लालू तेजप्रताप के इस बयान से बेहद नाराज हैं इसलिए तेजप्रताप की क्लास भी लग सकती है।


 लालू से मिलने से पहले हीं तेजप्रताप यादव ने अपने बयान से यूटर्न ले लिया है। तेजप्रताप यादव ने रांची जाने से पहले कहा कि पार्टी में कोई नाराज नहीं है सब मिलकर काम कर रहे हैं और रघुवंश प्रसाद हमारे चाचा हैं और वो बीमार हैं।