चुनाव नतीजों के पहले लालू के बाहर आने पर फैसला आज, रांची हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

चुनाव नतीजों के पहले लालू के बाहर आने पर फैसला आज, रांची हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

PATNA : बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजों के पहले आरजेडी सुप्रीमो जेल से बाहर आ पाएंगे या नहीं इसका फैसला आज हो जाएगा. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होने वाली है. रांची हाई कोर्ट में आज लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. पहले यह सुनवाई 9 नवंबर को होनी थी जमानत अर्जी को लेकर लालू प्रसाद की तरफ से हाईकोर्ट में अर्जेंट मेंशन किया गया है.

लालू प्रसाद की तरफ से चारा घोटाला मामले में जमानत के लिए जो आधार बनाया गया है उसमें आधी सजा काटने का तर्क देते हुए जमानत याचिका दायर की गई है. 9 नवंबर को इस मामले की सुनवाई की तारीख रखी गई थी लेकिन अब लालू प्रसाद की तरफ से विशेष आग्रह पर कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा. लालू यादव के वकीलों की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है.

लालू यादव को कोर्ट अगर राहत देता है तो विधानसभा चुनाव के नतीजों के पहले वह जेल से बाहर आ सकते हैं. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव लंबे अरसे से रांची के रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. 10 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं.