PATNA: एक दिवसीय दौरे पर झंझारपुर पहुंचे अमित शाह ने दावा किया कि बिहार में किसी भी वक्त चुनाव हो सकते हैं। शाह के इस बयान के बाद बिहार का सियासी पारा गरम हो गया है। एक तरफ जहां सीएम नीतीश ने चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कह रहे हैं तो वहीं बीजेपी उन्हें विधानसभा भंग करने की चुनौती दे रही है। इसी बीच बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला किया है।
अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए नितिन नवीन ने कहा है कि बिहार में जिस तरह से सरकार चल रही है ऐसे में चुनाव तो कभी भी हो सकते हैं। नीतीश कुमार की सरकार वैशाखी पर चल रही है। 243 के सदन में महज 43 विधायकों वाली पार्टी का नेता राज्य का मुख्यमंत्री बनकर बैठा हुआ है। ऐसे में सरकार कब गिर जाएगी कुछ कहा नहीं जा सकता है। नीतीश कुमार की सरकार तो लालू प्रसाद की दया पर चल रही है। जिस दिन लालू प्रसाद का मन बदला उस दिन नीतीश कुमार चले जाएंगे।
सीएम नीतीश के यह कहने पर कि अमित शाह अंड-बंड बोलते हैं इसपर पूर्व मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार को कुछ याद रहता है कि वे क्या बोलते हैं? पटना मं लाठीचार्ज हो जाती है उन्हें पता नहीं होता है। बिहार में कोई घटना हो जाती है उसकी जानकारी उन्हें नहीं होती है। जिस राज्य के मुख्यमंत्री को किसी विषय की जानकारी नही हो अगर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें वह मुबारक हो। जिस राज्य के मुख्यमंत्री को किसी चीज की जानकारी नहीं रहती है वह अमित शाह के शब्दों को क्या समझ पाएगा?
वहीं नीतीश कुमार के यह कहने पर कि वे चुनाव के लिए तैयार हैं बीजेपी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किस चुनाव के लिए तैयार हैं उन्हें स्पष्ट तौर पर बताना चाहिए। बिहार में तो किसी भी वक्त विधानसभा का चुनाव होने की स्थिति है। विधानसभा और लोकसभा जिस चुनाव को कराना है करा लें, बीजेपी तो पूरी तरह से तैयार बैठी है। केंद्र में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है नीतीश कुमार बताएं कि 43 विधायकों के बल पर वे क्या कर पाएंगे।