ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! Bihar Land Survey: बिहार में जमीन के ‘बदलैन’ को सरकार ने दी कानूनी मान्यता, जल्द शुरू होगा सर्वे Bihar News: बिहार में इस रेलखंड पर बिछेगी 53 किलोमीटर रेलवे लाइन, सर्वे का काम हुआ पूरा Bihar Politics: ‘पूरा विश्व देख रहा भारत के 56 इंच का सीना’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए..

लालू के तीसरे बेटे के खुलासे पर आगबबूला हुआ राजद, जेडीयू को बता दिया सब कुछ साफ-साफ

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Thu, 11 Jun 2020 01:24:55 PM IST

लालू के तीसरे बेटे के खुलासे पर आगबबूला हुआ राजद, जेडीयू को बता दिया सब कुछ साफ-साफ

- फ़ोटो

PATNA :आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर बिहार की सियासत में  'लालू के तीसरे बेटे' का भूचाल आ गया है। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने लालू यादव के तीसरे बेटे तरुण कुमार का नाम उछालते हुए लालू परिवार से जवाब मांगा है। अब इस पूरे मसले पर आरजेडी हमलावर हो गयी है।


आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय  तिवारी  ने जेडीयू पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी घटिया मानसिकता और गंदी राजनीति पर जवाब देना भी उचित नहीं है। लालू यादव के एक ट्वीट से जेडीयू बौखला गयी है। और बेटा-बेटी और घर परिवार की ओछी राजनीति पर उतर आयी है। इन गंदी मानसिकता वाले लोगों को इलाज बिहार की 12 करोड़ जनता आने वाले चुनाव में कर देगी। उन्होनें कहा कि लालू यादव के बेटे में तो बिहार की 12 करोड़ जनता अपना भविष्य देख रही है। लेकिन ये लोग वहीं पुराना कैसेट बजा रहे हैं।


मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अगर हिम्मत है तो मिट्टी घोटाले और बस घोटाले में कार्रवाई करके दिखाए।  झूठा आरोप लगा कर केवल लालू परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। तीन दशकों से लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति के केन्द्र बिंदु बने हुए हैं। उन्होनें जेडीयू के आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर अपने सगे-संबंधियों से  जमीन लिखवाने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्होनें कहा कि जेडीयू के पास चुनाव लड़ने का कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वे गंदी राजनीति पर उतर आए हैं। 


बता दें कि जेडीयू नेता नीरज कुमार ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए तरुण यादव का नाम लिया। उन्होनें कहा कि तरुण यादव कौन हैं? तरुण यादव के भी पिता का नाम लालू यादव है। तरुण यादव का पता भी वहीं है जो लालू यादव का है।नीरज कुमार ने कहा कि आज लालू यादव के बर्थडे पर उनके तीसरे बेटे का आज खुलासा हुआ है। नीरज कुमार ने कहा कि तरुण यादव ने कौन सा  गुनाह किया जिसकी उसे सजा मिली। बेटे के गार्जियन के तौर पर पिता का नाम क्यो नहीं लिखा। यह बाल उत्पीड़न का यह मामला बनता है।




जेडीयू नेता ने लालू प्रसाद यादव की संपत्ति की दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि फुलवरिया की इस जमीन के कागजात पर तरुण यादव का नाम लिखा है जिसपर पेसर( गार्जियन) के तौर पर लालू यादव का नाम लिखा है। अब ये तरुण यादव कौन हैं ? इसका खुलासा तो लालू यादव को करना ही होगा। आखिर उसके नाम पर संपत्ति जो ले रखी है।जेडीयू नेता ने कहा कि लालू यादव ने तो नटवर लाल को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसा कोई सगा नहीं है जिसे लालू यादव ने ठगा नहीं है। लालू यादव ने धन-संपत्ति की लालच में अपने सगों की भी संपत्ति अपने नाम करा ली। इसके लिए तमाम साम-दाम दंड भेद का उन्होनें इस्तेमाल किया।