ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: पटना हाईकोर्ट को मिलेंगे 2 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की शिफारिश से हुआ नियुक्ति का रास्ता साफ Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में इंजीनियर को चाकू से गोदा, पत्नी और बच्चों के सामने उतारा मौत के घाट Bihar News: बिहार के लाल ने ढहा दिया अंग्रेजों का किला, गाँव में जश्न का माहौल Bihar News: हाजीपुर में तजिया जुलूस के दौरान जमकर हुई पत्थरबाजी, कई घायल Bihar Weather: राज्य में मानसून पड़ा सुस्त, अब बढ़ती गर्मी के लिए कस लें कमर; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: बिजली उपकरणों की गुणवत्ता पर उठे सवाल, बिहार सरकार ने सभी परियोजनाओं की जांच के दिए आदेश Bihar STF: इजरायल की तरह दुश्मनों का खात्मा करेगी बिहार STF, नक्सल और अपराधियों की अब खैर नहीं Patna Crime News: आखिर कहां लापता हो गए पटना के बड़े दवा कारोबारी? परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार Patna Crime News: आखिर कहां लापता हो गए पटना के बड़े दवा कारोबारी? परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार Bihar politics: प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल के खिलाफ खोला मोर्चा, मेडिकल कॉलेज पर गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप

लालू के तीसरे बेटे के खुलासे पर आगबबूला हुआ राजद, जेडीयू को बता दिया सब कुछ साफ-साफ

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Thu, 11 Jun 2020 01:24:55 PM IST

लालू के तीसरे बेटे के खुलासे पर आगबबूला हुआ राजद, जेडीयू को बता दिया सब कुछ साफ-साफ

- फ़ोटो

PATNA :आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर बिहार की सियासत में  'लालू के तीसरे बेटे' का भूचाल आ गया है। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने लालू यादव के तीसरे बेटे तरुण कुमार का नाम उछालते हुए लालू परिवार से जवाब मांगा है। अब इस पूरे मसले पर आरजेडी हमलावर हो गयी है।


आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय  तिवारी  ने जेडीयू पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी घटिया मानसिकता और गंदी राजनीति पर जवाब देना भी उचित नहीं है। लालू यादव के एक ट्वीट से जेडीयू बौखला गयी है। और बेटा-बेटी और घर परिवार की ओछी राजनीति पर उतर आयी है। इन गंदी मानसिकता वाले लोगों को इलाज बिहार की 12 करोड़ जनता आने वाले चुनाव में कर देगी। उन्होनें कहा कि लालू यादव के बेटे में तो बिहार की 12 करोड़ जनता अपना भविष्य देख रही है। लेकिन ये लोग वहीं पुराना कैसेट बजा रहे हैं।


मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अगर हिम्मत है तो मिट्टी घोटाले और बस घोटाले में कार्रवाई करके दिखाए।  झूठा आरोप लगा कर केवल लालू परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। तीन दशकों से लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति के केन्द्र बिंदु बने हुए हैं। उन्होनें जेडीयू के आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर अपने सगे-संबंधियों से  जमीन लिखवाने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्होनें कहा कि जेडीयू के पास चुनाव लड़ने का कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वे गंदी राजनीति पर उतर आए हैं। 


बता दें कि जेडीयू नेता नीरज कुमार ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए तरुण यादव का नाम लिया। उन्होनें कहा कि तरुण यादव कौन हैं? तरुण यादव के भी पिता का नाम लालू यादव है। तरुण यादव का पता भी वहीं है जो लालू यादव का है।नीरज कुमार ने कहा कि आज लालू यादव के बर्थडे पर उनके तीसरे बेटे का आज खुलासा हुआ है। नीरज कुमार ने कहा कि तरुण यादव ने कौन सा  गुनाह किया जिसकी उसे सजा मिली। बेटे के गार्जियन के तौर पर पिता का नाम क्यो नहीं लिखा। यह बाल उत्पीड़न का यह मामला बनता है।




जेडीयू नेता ने लालू प्रसाद यादव की संपत्ति की दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि फुलवरिया की इस जमीन के कागजात पर तरुण यादव का नाम लिखा है जिसपर पेसर( गार्जियन) के तौर पर लालू यादव का नाम लिखा है। अब ये तरुण यादव कौन हैं ? इसका खुलासा तो लालू यादव को करना ही होगा। आखिर उसके नाम पर संपत्ति जो ले रखी है।जेडीयू नेता ने कहा कि लालू यादव ने तो नटवर लाल को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसा कोई सगा नहीं है जिसे लालू यादव ने ठगा नहीं है। लालू यादव ने धन-संपत्ति की लालच में अपने सगों की भी संपत्ति अपने नाम करा ली। इसके लिए तमाम साम-दाम दंड भेद का उन्होनें इस्तेमाल किया।