मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Thu, 11 Jun 2020 01:24:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA :आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर बिहार की सियासत में 'लालू के तीसरे बेटे' का भूचाल आ गया है। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने लालू यादव के तीसरे बेटे तरुण कुमार का नाम उछालते हुए लालू परिवार से जवाब मांगा है। अब इस पूरे मसले पर आरजेडी हमलावर हो गयी है।
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जेडीयू पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी घटिया मानसिकता और गंदी राजनीति पर जवाब देना भी उचित नहीं है। लालू यादव के एक ट्वीट से जेडीयू बौखला गयी है। और बेटा-बेटी और घर परिवार की ओछी राजनीति पर उतर आयी है। इन गंदी मानसिकता वाले लोगों को इलाज बिहार की 12 करोड़ जनता आने वाले चुनाव में कर देगी। उन्होनें कहा कि लालू यादव के बेटे में तो बिहार की 12 करोड़ जनता अपना भविष्य देख रही है। लेकिन ये लोग वहीं पुराना कैसेट बजा रहे हैं।
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अगर हिम्मत है तो मिट्टी घोटाले और बस घोटाले में कार्रवाई करके दिखाए। झूठा आरोप लगा कर केवल लालू परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। तीन दशकों से लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति के केन्द्र बिंदु बने हुए हैं। उन्होनें जेडीयू के आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर अपने सगे-संबंधियों से जमीन लिखवाने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्होनें कहा कि जेडीयू के पास चुनाव लड़ने का कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वे गंदी राजनीति पर उतर आए हैं।
बता दें कि जेडीयू नेता नीरज कुमार ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए तरुण यादव का नाम लिया। उन्होनें कहा कि तरुण यादव कौन हैं? तरुण यादव के भी पिता का नाम लालू यादव है। तरुण यादव का पता भी वहीं है जो लालू यादव का है।नीरज कुमार ने कहा कि आज लालू यादव के बर्थडे पर उनके तीसरे बेटे का आज खुलासा हुआ है। नीरज कुमार ने कहा कि तरुण यादव ने कौन सा गुनाह किया जिसकी उसे सजा मिली। बेटे के गार्जियन के तौर पर पिता का नाम क्यो नहीं लिखा। यह बाल उत्पीड़न का यह मामला बनता है।
जेडीयू नेता ने लालू प्रसाद यादव की संपत्ति की दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि फुलवरिया की इस जमीन के कागजात पर तरुण यादव का नाम लिखा है जिसपर पेसर( गार्जियन) के तौर पर लालू यादव का नाम लिखा है। अब ये तरुण यादव कौन हैं ? इसका खुलासा तो लालू यादव को करना ही होगा। आखिर उसके नाम पर संपत्ति जो ले रखी है।जेडीयू नेता ने कहा कि लालू यादव ने तो नटवर लाल को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसा कोई सगा नहीं है जिसे लालू यादव ने ठगा नहीं है। लालू यादव ने धन-संपत्ति की लालच में अपने सगों की भी संपत्ति अपने नाम करा ली। इसके लिए तमाम साम-दाम दंड भेद का उन्होनें इस्तेमाल किया।