1st Bihar Published by: Updated Thu, 22 Oct 2020 09:26:56 AM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: बिहार विधानसभा के बीच दरभंगा से आरजेडी के उम्मीदवार पर एक प्रत्याशी ने धमकी देने का आरोप लगाया है. प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार ने कहा कि मेरा साजिश के तहत नामांकन रद्द कराया गया है. उसके बाद आरजेडी प्रत्याशी भोला यादव मुझे धमकी दे रहे हैं और अपने लिए काम करने का दबाव दे रहे हैं.
दरभंगा से उम्मीदवार
आरजेडी के भोला यादव दरभंगा से उम्मीदवार हैं तो वहीं आरोप लगाने वाला प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार है.लेकिन उसका नामांकन रद्द हो गया. उसका नाम मणिकांत यादव है. मणिकांत ने भोला यादव पर आरोप लगाया है कि मुझे बाहर आकर बोले कि तुम्हारा नामांकन रद्द हो गया है. अब बदमाशी मत करो मेरे लिए काम करो नहीं तो तुम्हारे साथ बदमाशी करेंगे.
भोला यादव ने दी सफाई
आरोप लगाने के बाद भोला यादव ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि एक प्रत्याशी को अधिकार है नामांकन रद्द हुए दूसरे प्रत्याशी का कागजात देख सकता है. इसके कारण ही मैंने आरोप लगाने वाले प्रत्याशी का कागजात देखा था. उसको धमकी नहीं दी है. मणिकांत मेरे रिश्तेदार लगते हैं. इसलिए उनको साथ देन की बात की थी.