DARBHANGA: पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर चिंता जाहिर करते हुए पूरे देश से 22 मार्च यानि रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है। लेकिन विरोधी दलों को पीएम की ये अपील रास नहीं आ रही है, उन्हें ये सबकुछ नौटंकी लग रहा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के हनुमान कहे जाने वाले आरजेडी विधायक ने इसके विरोध की ठान ली है।
मुद्दा से ध्यान भटकाने के लिए सरकार लगा रही है जनता कर्फ्यू
दरभंगा पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव सह बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भोला यादव ने परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो जनता कर्फ्यू लगाया जा रहा है। वह कही से भी उचित नही है। क्योकि ना ही कोई तैयारी है ना ही कोई व्यवस्था। इस तरह का कर्फ्यू लगा कर के सरकार जनता को गुमराह कर रही है। जिसका आरजेडी विरोध करती है।
जनता कर्फ्यू लगाने से पहले सारी चीजों की व्यवस्था करे सरकार
राजद विधायक भोला यादव ने जनता कर्फ्यू पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जो लोग प्रतिदिन कमाता और खाता है। अगर जनता कर्फ्यू लगा दिया जाता है कि उसके खाने पीने का क्या व्यवस्था किया गया है। विदेशों में चाइना में जनता कर्फ्यू लगाया गया है उसके घर पर राशन, पानी, दवा के साथ ही उनकी सुबिधा की सारी व्यवस्था दिया जाता है। उसके घर पर रोकथाम की सारी व्यवस्थाये की जाती है। केंद्र सरकार ने उस दिशा में क्या पहल किया है। ये सरकार बतावे, हम लोग समर्थन करते हैं, चूँकि यह बीमारी बड़ी है।
बिना व्यवस्था का जनता कर्फ्यू लगाना कही से भी उचित नही
उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं है। कोई सकारात्मक पहल नहीं है। एक दिन जानता कर्फ्यू लगा देने से कोई निदान निकलने वाला नहीं है। वही उन्होंने कहा कि लंबे समय तक आप जनता कर्फ्यू लगाइये, लेकिन उसके खाने का पीने का उसके बीमारी का दवा का सारा इंतजाम कीजिए। वही उन्होने कहा कि सरकार सारे मुद्दा से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का ये घिनौना हरकत कर रहे हैं। इसका हम लोग निंदा करते हैं और सरकार को चाहिए ऐसी चीजों में जनता कर्फ्यू लगाने से पहले सारा बंदोबस्त करें और लोगों के घर तक राशन का व्यवस्था करावे और जनता कर्फ्यू एक दिनों के लिए क्या महीने भर के लिए लगाइये।