PATNA : आरेजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर उनके विरोधियों ने नया पोस्टर जारी किया है। पटना में लालू यादव और उनके परिवार की संपत्ति से जुड़ी जानकारी वाले नए पोस्टर लगाए गए हैं। लालू यादव के 73 वें जन्मदिवस के मौके पर उनकी 73 संपत्तियों की लिस्ट इस नए पोस्टर में दिखाई गई है।
धानी के आयकर गोलंबर, वीरचंद पटेल पथ और डाकबंगला चौराहे के इलाके में नए पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर का कैप्शन संपत्ति, विरासत और धाक दिया गया है जिसमें लालू यादव के साथ-साथ उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती और बड़े बेटे विधायक तेज प्रताप यादव को भी खड़ा दिखाया गया है।
बिहार में चुनाव के पहले ही पोस्टर वार लगातार जारी है। तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों खुद सरकार की तरफ से प्रवासी मजदूरों को लेकर जारी लेटर वाला पोस्टर लगाया था। जिसके बाद से लगातार लालू परिवार और आरजेडी के खिलाफ पटना में नए-नए पोस्टर लग रहे हैं। हालांकि इन पोस्टरों में जनता दल यूनाइटेड ने या किसी अन्य राजनीतिक दल इस संगठन का कोई नाम नहीं रहा है।