लालू ने नीतीश का ड्युल कैरेक्टर दिखाया, अंतरात्मा और DNA का फर्क बताया

लालू ने नीतीश का ड्युल कैरेक्टर दिखाया, अंतरात्मा और DNA का फर्क बताया

PATNA : बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भले ही पॉलिटिकली एक्टिव नहीं हो लेकिन ट्विटर के जरिए वह लगातार राजनीति में सक्रिय हैं। लालू यादव नीतीश कुमार के ड्युल कैरेक्टर के बारे में जानकारी साझा की है। लालू के ट्विटर हैंडल से एक नया कार्टून पोस्ट किया गया है जो नीतीश कुमार के ड्युल कैरेक्टर को दिखा रहा है। 


दरअसल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्विटर हैंडल करते के कार्टून ट्वीट करते हुए लिखा है.. नीतीश को खुद नहीं मालूम कहाँ-कहाँ, कब-कब, क्यों, कैसे और किसलिए पलटियाँ मारी है? 


लालू यादव के कार्टून वाले ट्वीट में नीतीश कुमार की 2 तस्वीरें दिखाई गई हैं। एक तस्वीर में नीतीश कुमार बीजेपी के साथ नहीं जाने और मिट्टी में मिल जाने की बात करते नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में नीतीश यह कह रहे हैं कि कितनी बार मिट्टी में मिलाओगे, अपनी अंतरात्मा और डीएनए को नहीं पहचानते। पीछे खड़े सुशील मोदी ताल ठोक रहे हैं। 


दरअसल लालू यादव के बेटे और तेजस्वी यादव ने श्याम रजक के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नीतीश कुमार के उस बयान की याद दिलाई थी जिसमें उन्होंने बीजेपी के साथ नहीं जाने और मिट्टी में मिल जाने की बात कही थी। तेजस्वी ने कहा था कि वह जल्द ही नीतीश कुमार का यह पुराना बयान वाला वीडियो जनता को दिखाएंगे। अब लालू यादव ने तेजस्वी के उसी बयान के बाद यह कार्टून वाला अटैक नीतीश पर बोला है।