PATNA : राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव का आज किडनी ट्रांसप्लांट हो गया है। उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने उन्हें अपना किडनी डोनेट किया है। मालूम हो कि, लालू को सबसे पहले किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह रांची में रिम्स के डॉक्टर, डॉ. विद्यापति ने दी थी। इसके बाद ही उन्होंने पहले दिल्ली एम्स में और इसके बाद सिंगापुर में जांच कराकर किडनी ट्रांस्पलांट कराने का निर्णय लिया था। जिसके बाद अब उनका किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन हो गया है। यह ऑपरेशन सफल रहा है। लालू यादव होश में हैं और लोगों से बातचीत कर रहे हैं।
इस बात की जानकारी, लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से ये जानकारी दी है। इसमें उन्होंने लिखा है कि, उनके पिता और राजद सुप्रीमों लालू यादव का ऑपेरशन सफल तरीके से हो गया है। और अब वे बिल्कुल ठीक हैं। बात दें कि, लौ को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य का किडनी लगाया गया है। इससे पहले रोहिणी का रविवार को प्री-सर्जरी टेस्ट किया जाए, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया। जिसके बाद उन्होंने अपने पिता को अपना किडनी डोनेट किया है । रोहिणी अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं। इस वक्त लालू यादव के परिवार के ज्यादातर सदस्य सिंगापुर में ही हैं।
बता दें कि, लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव के साथ सिंगापुर रवाना हुए थे। जबकि लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मीसा भारती पहले से ही सिंगापुर में हैं। ऑपरेशन से पहले रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा था- हम तैयार हैं। अब उनका ऑपेरशन पूरा हो चूका है और लोग उन्हें लालू की शेरनी बेटी बता रहे हैं।