PATNA :बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि उनके लिए सबकुछ कुर्सी ही है। कुर्सी पाने के लिए वे नीति, सिद्धांत, नियम, नीयत और विचार सबकुछ भूल सकते हैं।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अगर आदरणीय लालू प्रसाद जी भ्रष्टाचारी थे तो 2015 में आदरणीय नीतीश जी क्यों गिड़गिड़ा कर गठबंधन करने आए थे? अगर BJP निष्कलंक थी तो उसे 2013 में आपने बेइज्जत कर क्यों छोड़ा और फिर 2017 में क्यों पकड़ा? आपका कुछ नीति, सिद्धांत, नियम, नियत और विचार है कि नहीं या सबकुछ कुर्सी ही है?
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि 2015 में उनके बताना चाहिए था कि वे लालू प्रसाद यादव के साथ क्यों थे? या फिर भाजपा का साथ क्यों छोड़ा था। तेजस्वी यादव ने कहा कि इन सब विषयों पर नीतीश कुमार क्यों मौन साध जाते हैं ?
इधर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को गाली देने का आरोप लगने के बाद बिहार की सियासत गरमा गयी है। तेजस्वी यादव ने अशोक चौधरी के बयान वाला एडिटेड वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार अपने मंत्रियों से लालू यादव को गाली दिलवा रहे हैं। हालांकि फर्स्ट बिहार के पास अशोक चौधरी के बयान वाला ऑरिजिनल वीडियो है। हमारे संवाददाता वहां मौजूद थे। इस वीडियो में कहीं भी अशोक चौधरी ने गाली का इस्तेमाल नहीं किया है। लेकिन शिवचंद्र राम ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एडिट के साथ गाली को लिखकर भी बताया गया है।
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले जिस तरह की राजनीति हो रही है। उसमें अब एक दूसरे को भेजने के लिए हकीकत से दूर वाली सियासत भी खूब हो रही है। पहले जेडीयू की तरफ से मंत्री नीरज कुमार ने लालू यादव के तीसरे बेटे वाले प्रकरण पर बयान देकर भूचाल पैदा किया तो अब तेजस्वी यादव अशोक चौधरी के एडिटेड वीडियो के सहारे लालू यादव को गाली देने का आरोप लगा रहे हैं।