लालू पर CBI के एक्शन पर बोले सुशील मोदी..बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय

लालू पर CBI के एक्शन पर बोले सुशील मोदी..बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय

PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती नजर आ रही हैं। सीबीआई ने उनके खिलाफ एक पुराना मामला फिर से खोल दिया है। राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लालू परिवार सरकारी धन और सत्ता का दुरुपयोग करता रहा। उसी का परिणाम है कि आज लालू जी की पूरी जिन्दगी जेल में कट गयी। जो जैसा बोयेगा..वैसा पाएगा..बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय।


बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक तीन मंजिला मकान करीब 5 करोड़ में खरीदी गयी थी। सीबीआई जांच में पाया गया था कि यह सब अवैध कमाई से खरीदा गया था। अलग-अलग कंपनियां बनायी गयी थी। जिससे कालाधन अर्जित किया गया था। उसी काले धन के माध्यम से यह मकान खरीदा गया था। उन्होंने कहा कि बिना किसी पुख्ता प्रमाण के सीबीआई किसी मामले की जांच नहीं करती।


आगे सुशील मोदी ने कहा कि मैं तो चाहूंगा कि बिहार में सरकार चले और तेजस्वी यादव जल्द से जल्द मुख्यमंत्री बने। ऐसा ना हो कि कही नीतीश जी पलट जाए। इनके बीच डील भी हुआ था कि दोनों दल का मर्जर होगा। 2023 शुरू होते-होते तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।


सुशील मोदी ने यह भी कहा कि इस संबंध में जगदाबाबू ने एक अंग्रेजी अखबार को इंटरव्यू दिया था। जिसमें कहा था कि नीतीश जी को अब बिहार की गद्दी छोड़कर केंद्र में चल जाना चाहिए और तेजस्वी यादव को गद्दी सौंप देनी चाहिए। जगदानंद ने यह भी कहा था कि जिस तरह वीपी सिंह ने त्याग किया था उसी प्रकार नीतीश कुमार को भी बिहार की गद्दी छोड़ देनी चाहिए।


सुशील मोदी ने कहा कि महागठबंधन के पास बहुमत है सरकार उन्ही की बनेगी लेकिन नीतीश कुमार जल्दी गद्दी छोड़ने वाले नहीं है। नीतीश कुमार अब कह रहे हैं कि अगले चुनाव में तेजस्वी नेतृत्व करेंगे। मेरा मानना है कि अगला चुनाव किसने देखा है। अगले चुनाव में तो बीजेपी बिहार में सरकार बनाएगी। तेजस्वी को कहां मौका मिलने वाला है। लालू जी को जीते जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। सुशील मोदी ने साफ तौर से कह दिया है कि 2023 में काफी उथल पुथल होने वाला है। सिर्फ इंतजार कीजिए।