1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 31 Jul 2023 04:32:04 PM IST
- फ़ोटो
DESK: लालू परिवार पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के नाम से प्रॉपर्टी को तीसरी बार अटैच किया है। IRCTC घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने लालू प्रसाद यादव के 6 करोड़ 2 लाख की संपत्ति अटैच की है।
जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी ने बिहार, यूपी और दिल्ली की प्रॉपर्टी को जब्त किया है। बिहार के राजधानी पटना स्थित बिहटा, महुआबाग और दानापुर की प्रॉपर्टी को जब्त किया गया है। वही दिल्ली के डी ब्लॉक वाली प्रॉपर्टी और यूपी के गाजियाबाद की प्रॉपर्टी को ईडी ने जब्त किया है। यह कह सकते हैं जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी ने ब़ड़ी कार्रवाई की है।
अटैच की गयी लालू की तमाम प्रॉपर्टी का सरकारी मूल्य 6 करोड़ दो लाख रुपया बताया जा रहा है। जिसका रियल वैल्यू इससे भी ज्यादा हो सकता है। बता दें कि इससे पहले भी दो बार ईडी ने इसे अटैच किया था आज तीसरी बार लालू की संपत्ति को जब्त किया गया है। बता दें कि कुछ प्रॉपर्टी ऐसे हैं जिसे पहली बार ही जब्त किया गया है। ईडी की इस कार्रवाई से लालू परिवार को बहुत बड़ा झटका लगा है।