1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Jan 2020 10:43:26 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टी के नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है. आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वॉर तो चल ही रहा है, इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार की सत्ता से नीतीश कुमार को बेदखल करने की मुहिम में भी जुट गये हैं.
लालू प्रसाद यादव इन दिनों ट्विटर पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. पहले भूत पॉलिटिक्स को लेकर लालू ने नीतीश कुमार पर करारा वार किया तो अब नीतीश कुमार के खिलाफ उन्होंने नया ट्वीट किया है. लालू प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, दो हज़ार बीस, हटाओ नीतीश.
दो हज़ार बीस
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 4, 2020
हटाओ नीतीश
इससे पहले कांग्रेस की तरफ से भी पटना की सड़कों पर एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें लिखा गया था कि साल 2020..बात 2020, चुनावी साल नो टेस्ट मैच. कांग्रेस की ओर से जारी किये गये इस पोस्टर में यूपीए की सरकार को 20-20 क्रिकेट टीम के रूप में दिखाया गया था तो एनडीए की सरकार को टेस्ट मैच के रूप में दर्शाया गया था.