PATNA: नये साल के पहले दिन सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर कई लोगों से मुलाकात की और उन्हें बधाईयां भी दी. लोगों और नेताओं से नये साल की बधाई स्वीकारने के बाद सीएम हाउस में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. नीतीश कुमार जब बिहार के सीएम बनकर साल 2006 में 1 अणे मार्ग पहुंचे, तब की पुरानी यादों को उन्होंने ताजा करते हुआ उनका जिक्र किया.
सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि जब साल 2006 में वो सीएम हाउस में जब रहने आए थे, तब वहां के हालात कैसे थे. नीतीश कुमार ने इन सभी बातों का जिक्र करते हुए कहा कि 1 अणे मार्ग को छोड़ते वक्त आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने आवास के कैंपस से 2 फीट मिट्टी ले गये थे. इसके साथ ही घर की दीवारों पर कई जगह छोटी-छोटी पुड़िया भी रखकर गये थे.
नीतीश कुमार ने कहा कि 'हम तो समझ ही नहीं पाए थे कि इसका क्या मतलब है. लालू प्रसाद ने बाद में खुद हंसते हुए कहा था कि वो सीएम हाउस में भूत छोड़कर आए थे.' सीएम ने कहा कि वो इन सब बातों को नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि टोना-टोटका और अंधविश्वास ये सब बेकार की बाते हैं.