लालू के स्वास्थ्य को लेकर सुशील मोदी ने सरकार से की मांग, बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने की व्यवस्था करे राज्य सरकार

लालू के स्वास्थ्य को लेकर सुशील मोदी ने सरकार से की मांग, बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने की व्यवस्था करे राज्य सरकार

PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत को लेकर राजसभा सांसद व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी काफी चिंतित हैं। सुशील मोदी ने लालू यादव के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। सुशील मोदी ने कहा कि राज्य सरकार को लालू के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए। उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए।


बता दें कि राबड़ी आवास में गिरने के कारण राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कंधे की हड्डी टूट गयी थी और पैर और कमर में भी चोटें आई थी। ऊपर से किडनी की बीमारी सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से लालू प्रसाद अलग ग्रस्त हैं। तबीयत खराब होने के बाद पटना के पारस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। फिलहाल उन्हें ICU में रखा गया है। उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। 


इस दौरान लालू की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वे गंभीर हालत में दिख रहे हैं। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने इस तस्वीर को ट्वीट किया है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोग उनके सेहत की जानकारी ले रहे हैं और भगवान से उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू के छोटे बेटे व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से फोन पर बातचीत की।


बातचीत के दौरान उन्होंने लालू के सेहत की जानकारी ली और जल्द स्वस्थ होने की कामना की। वही राजसभा सांसद व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी लालू यादव के स्वस्थ्य होने की कामना की। सुशील मोदी ने कहा कि राज्य सरकार को लालू के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए। उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए। 


सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ईश्वर से प्रार्थना है कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद जल्द ठीक होकर घर लौटें। राज्य सरकार को उनके स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए और यदि आवश्यक हो, तो बेहतर इलाज के लिए उन्हें तुरंत दिल्ली भेजने की व्यवस्था की जानी चाहिए।'