वंचित समाज पार्टी के ललित सिंह बोले..बिहार सरकार प्रवासी मजदूरों के घर तक पहुंचाने की करें व्यवस्था

वंचित समाज पार्टी के ललित सिंह बोले..बिहार सरकार प्रवासी मजदूरों के घर तक पहुंचाने की करें व्यवस्था

PATNA: वंचित समाज पार्टी के चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन ललित सिंह ने नीतीश सरकार से यह मांग करते हुए कहा कि अविलंब डबल इंजन की सरकार बिना देर किए प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करें. क्योंकि आज मजदूर सबसे अधिक बदहाली और बेबसी में देखे जा रहे हैं. जबकि कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी अमीरों के द्वारा विदेशों से लाया गया है और इससे गरीबों और मजदूरों को अमानवीय प्रताडऩा तथा आर्थिक प्रताडऩा का शिकार होना पड़ रहा है और हर दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं तथा भुखमरी के कारण काल के गाल में समा रहे हैं ना तो इस ओर केंद्र सरकार गंभीर है और ना ही राज्य सरकार ही गंभीर है.


 उनहोंने कहा कि देश के अमीरों और उद्योगपतियों के प्रति जितनी चिंता नरेंद्र मोदी सरकार दिखा रही है अगर उसका कुछ अंश भी गरीबों के हक में और उनको भुखमरी तथा बेबसी से निजात दिलाने के लिए काम किए होते तो शायद आज देश में ऐसी स्थिति सडक़ों पर देखने को नहीं मिलती. ऐसा लगता है कि देश में पलायनवादी स्थिति हो गई है और लोगों का विश्वास सरकार पर से उठ गया है.  इन्होंने अविलंब केंद्र सरकार से गरीबों के हित में कार्य करते हुए सभी मजदूरों और मेहनतकश को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सार्थक प्रयास एवं पहल की मांग की है, अन्यथा वंचित समाज पार्टी लॉकडाउन के बाद राज्य और देश स्तर पर एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगी. केंद्र सरकार मजदूरों के साथ साथ युवाओं के साथ भी भेदभाव की नीति अपनाए हुए हैं जिस कारण पूरे देश के युवाओं में बेचैनी देखी जा रही है जहां युवा रोजगार के लिए पहले से ही भूखमरी की स्थिति में थे वहां लॉकडाउन के बाद उनके लिए एक पल जीना भी दुर्लभ हो गया हैं. केंद्र सरकार अविलंब युवाओं के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करें.


उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कोविड़ 19 जैसे महामारी को सख्त से सख्त जांच करवाये क्योंकि जांच नहीं होने से भीषण समस्या उत्पन्न हो सकती है. एक तरफ राज्य सरकार ने कहा कि पूरे 9 करोड़ जनता की जांच करवा चुके है. जो सरासरी झूठ बोल रहे है. एक दिन में 350 लोगो की जांच हो पा रही है. उन्होंने नरेन्द्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ पैकेज की घोषण की है. इससे हिन्दुस्तान में एमएसएमई उद्योग को बढ़ावा देने पडेंगी नहीं तो चाइना आने वाली कम मूल्य का समान लोग खरीदने पर विवश हो जायेंगें. इस लिए चाइना समानों को रोक लगाकर स्वदेशी समानों का उत्पादन करना होगा. देश में चारों इंफ्रास्ट्रक्चर, एमएसएमई किसान एवं नौजवानों को मजबूत बनाना होगा. क्योंकि एमएसएमई उद्योग को नौजवान ही चलायेंगे. किसान भोजन दे देंगे इन चारों पर ध्यान देना होगा तभी देश का कल्याण हो सकता है.