ARARIA: भारत सरकार के भूतपूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र के 100वीं जयंती के असवर पर सुपौल के छातापुर स्थित रामपुर में आगामी 2 फरवरी को ब्राह्मण स्वाभिमान महासम्मेलन सह ललित जयंती समारोह का आयोजन होना है। इसको लेकर रविवार को अररिया शहर स्थित वंदना विजय मैरेज हॉल परिसर में राष्ट्रीय परशुराम सेवा संघ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें समारोह को सफल बनाने के लिए सभी से एकजुट होकर कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की गई।
इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की 100 वीं जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में ब्राह्मण समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कोसी-सीमांचल के इलाके के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने प्रचार-प्रसार को भी तेज करने की भी बात कही।
वही राष्ट्रीय परशुराम सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सीमांचल कंस्ट्रक्शन के अजय झा ने भी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अगर ललित बाबू होते तो पूरे बिहार की दिशा-दशा बदला हुआ रहता और कोसी-सीमांचल भी विकास से उपेक्षित नहीं रहता। उन्होंने ललित बाबू की 100 वी जयंती समारोह में अररिया जिला से भारी संख्या में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की है। इस बैठक में मुख्य रूप से अजय झा, त्रिलोक नाथ झा, अखिलेश झा, जगदीश झा, गुड्डू, धीरज, नयन, प्रणव, रौशन, गुड्डू, राकेश कुमार, पंकज, अरूणेश झा समेत अन्य लोग मौजूद थे।