‘सत्ता के लिए पलटी मारने वाले लोकलाज की बात न करें.., ललन सिंह पर सुशील मोदी का तीखा हमला

‘सत्ता के लिए पलटी मारने वाले लोकलाज की बात न करें.., ललन सिंह पर सुशील मोदी का तीखा हमला

PATNA: गुरुवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में लोकलाज वाले ललन सिंह के बयान को लेकर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जिन लोगों ने नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार के खिलाफ पुख्ता सबूत जांच एजेंसियों को दिये और बाद में लालू प्रसाद से ही डील कर सत्ता बचा ली, उनके मुंह से लोकलाज की बात अच्छी नहीं लगती। 


सुशील मोदी ने कहा कि यदि हिम्मत हो, तो ललन सिंह माफी मांगते हुए एलान करें कि लालू परिवार दूध का धुला है और उस पर भ्रष्टाचार के सबूत उपलब्ध करा कर उन्होंने गलती की। उन्होंने कहा कि यदि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नीतीश कुमार को लोकलाज का ख्याल होता तो उन्होंने चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से हाथ नहीं मिलाया होता। 


उन्होंने कहा कि जमीन के बदले नौकरी और आईआरसीटीसी मामले में आरोपी तेजस्वी यादव से हाथ मिलकर राज करना क्या लोकलाज है? नीतीश कुमार ने कई मामलों में तेजस्वी यादव को 2025 के लिए अपना उत्तराधिकारी क्यों घोषित कर दिया, क्या यह लोकराज का सम्मान है?