ललन सिंह ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा - रोजगार का झूठा वादा करना BJP का काम, अग्निवीर से बढ़ी बेरोजगारी

ललन सिंह ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा - रोजगार का झूठा वादा करना BJP का काम, अग्निवीर से बढ़ी बेरोजगारी

PATNA : बिहार की राजधानी पटना में प्रदेश जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में जीत कर आए छात्र नेताओं के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। इसी कड़ी में ललन सिंह ने केंद्र सरकार को लेकर जोरदार हमला बोला। 


जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि, आज को छात्र चुनाव जीत कर आए हैं वो ही कल के भविष्य है। ये लोग देश और राजनीत दोनों  के भविष्य हैं।  उन्होंने कहा कि हमलोग तो अब अंतिम पराव पर है। ललन सिंह ने कहा कि,मेरी राजनीति की शुरुआत 1974 में छात्र आंदोलन के जरिए हुई थी। उस समय हमने कभी कल्पना नहीं की थी की राजनीती में कुछ करेंगे। लेकिन, आज कई जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 


इसके आगे ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोल, सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार में भाजपा और जदयू की सरकार थी तो पीएम से पटना यूनिवर्सिटी को  केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की। लेकिन, केंद्र सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।ललन सिंह ने कहा कि एनडीए अब अटल जी और मुरली मनोहर जोशी वाली नहीं रही, इसलिए हमलोग उनसे अलग हो गए। 


ललन सिंह ने कहा कि, देह के युवाओं को आज सबसे अधिक जरूरी रोजगार मिलना है, लेकिन आज देश के युवा बेरोजगारी का शिकार हो रहें हैं।  देश के पीएम ने यह वादा किया था हर साल हमारी सरकार 2 करोड़ रोजगार देगी, लेकिन अबतक उनकी बातों का हकीकत नहीं दिखा है। लोकसभा चुनाव के दौरान जब हम वोट मांगने जाते थे तो लोग यही कहते थे कि, वोट तो हम आपको देंगे आप बस रोजगार देने वाली बात से पीछे नहीं हटियेगा। लेकिन, पीएम ने अब  अग्निवीर योजना शुरू कर दिया गया, इससे और अधिक बेरोजगारी बढ़ी हैं।