महागठबंधन में मेंढक भरे पड़े हैं, ललन सिंह बोले.. RJD टिकट बेचने वाली पार्टी

महागठबंधन में मेंढक भरे पड़े हैं, ललन सिंह बोले.. RJD टिकट बेचने वाली पार्टी

PATNA : आरजेडी के पांच विधान पार्षदों को तोड़कर बड़ा झटका देने वाले जेडीयू सांसद ललन सिंह ने अब नए सिरे से हमला बोला है. जेडीयू सांसद ने कहा है कि तेजस्वी यादव को नैतिकता की बात नहीं करनी चाहिए. तेजस्वी यादव ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और उनके मुंह से भ्रष्टाचार की बात अच्छी नहीं लगती है. ललन सिंह ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर भी पलटवार किया है. ललन सिंह ने कहा है कि जगदानंद सिंह को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी पार्टी में यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी पार्टी में राज्यसभा और विधान परिषद के टिकट बेचे नहीं जाए. 

सिंबल रोकर लिया जाता है पैसा

ललन सिंह ने आरजेडी के ऊपर सीधा आरोप लगाया है कि वहां राज्यसभा से लेकर विधान परिषद तक के टिकट के पैसे पर बेचे जाते हैं. उम्मीदवारों को पहले राज्यसभा और विधान परिषद भेजे जाने का लालू यादव भरोसा देते हैं और फिर पैसे के लिए उनका सिंबल रोक देते हैं. ललन सिंह ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को आईना दिखाते हुए कहा कि जिस पार्टी में बैठकर व नैतिकता की बात कर रहे हैं वहां सब कुछ अनैतिक तौर पर होता है.

बैठक पर भी कसा तंज

जेडीयू सांसद ने विधानसभा चुनाव पर रणनीति के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से बुलाई गई बैठक पर भी तंज कसा है. ललन सिंह ने कहा है कि महागठबंधन में वर्चुअल मीटिंग करने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला सबको पता है कि महागठबंधन में मेंढक भरे पड़े हैं. ललन सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी का पता साफ होने वाला है. एक बार फिर एनडीए की बिहार में सरकार बनेगी.