PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर जेडीयू से निकलकर सामने आ रही है, जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मौजूदगी में छात्र जेडीयू के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया है। प्रदेश जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान ही पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जीते उम्मीदवार पुराने छात्र नेताओं से भिड़ गए। नवनिर्वाचित छात्र नेताओं का आरोप था कि जेडीयू के पुराने छात्र नेताओं ने चुनाव में उनकी मदद नहीं की।
दरअसल, पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जीत दर्ज करने वाले जेडीयू उम्मीदवारों के लिए आज स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सभी नवनिर्वाचित छात्र नेताओं को जीत की बधाई दी और बुके देकर सम्मानित किया। इसी बीच चुनाव में जीते जेडीयू के छात्र नेता पार्टी के पुराने लोगों पर सपोर्ट नहीं करने का आरोप लगाते हुए एक दूसरे से भिड़ गए। कार्यक्रम में मौजूद जेडीयू नेता के समझाने के बावजूद जब छात्र नेता नहीं मानें तो खुद ललन सिंह मंच से नीचे आए और मामले को शांत कराया।
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जीते छात्र नेताओं का आरोप था कि छात्र जेडीयू का एक नेता चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता के साथ प्रचार प्रसार कर रहा था। इस आरोप के बाद मंच पर मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में ही जेडीयू ने नए छात्र नेता पुराने छात्र नेताओं से उलझ गए और जमकर बहस हुई। इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मामले को समेटते नजर आए और बाद में कार्यक्रम से बाहर निकल गए।