तेजस्वी को डिप्टी CM बनाकर बड़ी भूल हो गई, अब खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार बता रहे हैं

तेजस्वी को डिप्टी CM बनाकर बड़ी भूल हो गई, अब खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार बता रहे हैं

PATNA : जदयू के वर्चुअल सम्मेलन में लगातार लालू परिवार की चर्चा हो रही है. जदयू के नेताओं के निशाने पर लालू राबड़ी का शासन काल है और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए जेडीयू सांसद ललन सिंह ने आज एक बार फिर से लालू परिवार को निशाने पर लिया. इस दौरान ललन सिंह ने इस बात की चर्चा कर दी कि तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बना कर बड़ी भूल हो गई.

भाग जाते हैं बिहार छोड़कर

ललन सिंह ने वर्चुअल सम्मेलन के दौरान इस बात का जिक्र किया कि महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बना कर बड़ी चूक हो गई. नतीजा सामने है और तेजस्वी यादव अपने आप को मुख्यमंत्री का दावेदार बता रहे हैं. हालांकि ललन सिंह में तेजस्वी यादव की राजनीति पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए. लंबा चौड़ा भाषण देते हैं. जब भी बिहार में आपदा आता है तो वह बिहार छोड़कर फरार हो जाते हैं. 

भावना भड़का कर लिया वोट

ललन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने भावना भड़ाकर वोट लिया. राज्य के लिए कुछ नहीं किया. लालू प्रसाद हरियाणा से चारा स्कूटर पर लेकर आते थे. गरीबों का हक खा गए. आज वह होटवार जेल से ट्वीट कर रहे हैं. आपके जैसे नीतीश कुमार एक्सपर्ट नहीं है. आप तो जिला में जाते थे. बिल्डिंग देखते थे. जिसका मकान पसंद आ गया उसके बारे में पता कर वह लिखवा लेते थे. लोगों से पूछते थे कि किसको टिकट लेना है. उसके बदले में वह उसकी संपत्ति हड़प लेते हैं. नीतीश कुमार ने लॉकडाउन के दौरान 85 दिन में क्या किया वह नहीं दिखता है.