लखीमपुर खीरी कांड : प्रियंका गांधी गिरफ्तार, शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने किया अरेस्ट

लखीमपुर खीरी कांड : प्रियंका गांधी गिरफ्तार, शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने किया अरेस्ट

DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचीं प्रियंका गांधी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. बताया जा रहा है कि सीतापुर स्थित पीएसी के गेस्ट हाउस में 30 घंटे हिरासत में रखने के बाद गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और शांतिभंग की आशंका जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. कुछ देर में कोर्ट में उनकी पेशी होगी. 


इधर प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी की खबर आते ही कांग्रेस का प्रदर्शन भी शुरू हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा किया है. वहीं, आज सुबह से ही पीएसी गेस्ट हाउस के बाहर कांग्रेस समर्थक जुटे हुए हैं.


जानकारी हो कि बीते रविवार को लखीमपुर खीरी में हिंसा भड़की थी और उसी रात प्रियंका लखनऊ पहुंच गई थीं. रात को ही प्रियंका लखीमपुर के लिए रवाना हो गई थीं और सोमवार को उन्हें हरगांव में पुलिस ने उन्हें रोक दिया था. बताया जा रहा था कि प्रियंका को हिरासत में लिया गया है, लेकिन अब पता चला है कि उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.