1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 Feb 2020 11:58:04 AM IST
- फ़ोटो
SAGAR: बेटी का लव अफेयर एक पिता को इतना नागवार गुजरा कि उसने बेटी के प्रेमी का कत्ल कर दिया. क्राइम की ये सनसनीखेज वारदात मध्य प्रदेश के सागर की है. युवक का प्रेम प्रसंग उसके ही गांव की एक लड़की से चल रहा था. लड़की के पिता को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था. इसलिए उसने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी और उसकी लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.

दानिश कुरैशी नाम के लड़के का मर्डर करने के बाद आरोपियों ने उसकी लाश को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया और हत्या को हादसे में बदलने के इरादे से उसकी बाइक भी वहीं फेंक दी. पुलिस को जरुआखेड़ा रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला.

पुलिस ने जब शव का पोस्टमॉर्टम कराया तब मृतक के गले पर रस्सी के निशान मिले. जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश की और पूरे मामले का खुलासा हो गया. मृतक दानिश सागर के खुरई ग्रामीण थाना क्षेत्र के बरोदिया का रहने वाला था. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आशिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी अशरफ फरार है.