1st Bihar Published by: 3 Updated Tue, 09 Jul 2019 12:51:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का दावा करने वाली राज्य सरकार ने खुद ही जमीनी हकीकत को विधानसभा में बयां कर दिया। बिहार विधान परिषद में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य के 12 जिलों के सरकारी अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में अभी भी लगभग 26 जिलों में आईसीयू की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं है। विधान परिषद में स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि राज्य के अंदर विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि बिहार के अंदर में डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। विभाग ने डॉक्टरों की नियुक्ति से जुड़ी प्रक्रिया के लिए अधियाचना कर दी है। नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही राज्य के अंदर विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी खत्म हो जाएगी।