क्या यही शराबबंदी है? अरुणाचल प्रदेश निर्मित अवैध विदेशी शराब मुजफ्फरपुर से बरामद, पेट्रोल टैंकर व अन्य गाड़ियों से लाखों का माल जब्त

क्या यही शराबबंदी है? अरुणाचल प्रदेश निर्मित अवैध विदेशी शराब मुजफ्फरपुर से बरामद, पेट्रोल टैंकर व अन्य गाड़ियों से लाखों का माल जब्त

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। भारत पेट्रोलियम के टैंकर सहित चार गाड़ियों को जब्त किया गया है। बरामद गाड़ियों में रखे लाखों रूपये के अवैध शराब को बरामद किया गया है। शराबबंदी वाले बिहार में आए दिन शराब के धंधेबाजों का नया-नया कारनामा सामने आ रहा है। ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आई है जहां मुसहरी थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर छापेमारी की।


 जहां से भारत पैट्रोलियम तेल टैंकर के साथ-साथ चार अन्य वाहनों पर लदे अवैध शराब की खेप को जब्त किया गया। उत्पाद विभाग को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की बड़ी खेत मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाना क्षेत्र में आया हुआ है जिसे मुजफ्फरपुर के साथ-साथ वैशाली एवं आसपास के जिलों में भी भेजा जा सकता है अनलोड का प्वाइंट मुजफ्फरपुर का मुसहरी इलाका है। 


मिली सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने घेराबंदी कर शराब कारोबारी के मनसुबे पर पानी फेर दिया। उत्पाद विभाग की टीम ने घटनास्थल से एक भारत पेट्रोलियम का तेल टैंकर, एक बोलेरो, एक पिकअप वैन और एक मालवाहक ऑटो को जब्त किया है। वही सभी गाड़ियों से कुल मिलाकर 290 कॉर्टन अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया है। बता दें कि मुजफ्फरपुर के मुसहरी में पकड़े गये विदेशी शराब की बड़ी खेप में सिर्फ अरुणाचल प्रदेश निर्मित अवैध विदेशी शराब था। अब सवाल उठता है कि अरुणाचल प्रदेश से बिहार के मुजफ्फरपुर में यह अवैध शराब कैसे आ गयी। क्या यही शराबबंदी है?